ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हर ब्लॉगर को SEO Kaise Karte Hai ये जानना होगा। ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के लिए या फिर E Commerce Website, Online Buisness SEO पर Focus करना होगा। नए ब्लॉगर हमेशा जानना चाहते है Website Ka Seo Kaise Kare. इस सवाल के बारे मे जानने से पहले Website, Blog को Search Engine में TOP Rank देने के लिए Search Engine Positioning systeam कैसे काम करता है जानना होगा।
SEO अपने आप में एक बहुत बड़ा Factor है। सर्च इंजन यूज़र को अच्छी सर्विस देने के लिए सर्च इंजन की सिस्टम में हमेशा updates करते रहते हैं इसीलिए SEO के बारे मे हमेशा सीखते रहना चाहिए। सक्सेसफुल ब्लॉगर Seo Web Optimization करते है जिससे Search Engine से Organic Traffic मिलता है। SEO को ignore करके ब्लॉगिंग में सफलता नहीं मिल सकती।
SEO Kaise Kare | SEO Toturials In Hindi
Search Engine कैसे काम करता है या फिर सर्च इंजन webpages को rank करने के लिए किन बातों को First Prority देता है इन सब चीज़ों के बारे मे जानकर सर्च इंजन के rules को अपने blog website में अप्लाई करने को Search Engine Optimization कहते है।सर्च इंजन के Rules के according हमे हमारी ब्लॉग पोस्ट लिखनी है जिससे सर्च इंजन को हमारी पोस्ट बड़ी आसानी से समझ में आए पोस्ट को अच्छा सर्च रैंक मिल सके इसलिए हमें पोस्ट को optimize करना होगा। Post Optimize करने के लिए हमे Keywords, Image Optimization, Content Writing इन सब चीज़ों के बारे मे जानना है.
Search Engine Optimization के On Page SEO और Off Page SEO ऐसे दो प्रकार है। Off Page SEO के बारे मे हमने हमारे पिछले आर्टिकल Off Page SEO Optimization Kaise Karte Hai ? में देखा था। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में सिर्फ On Page SEO Optimization Kaise Kare के बारे मे बात करेंगे।
#Keyword Research
दोस्तों कीवर्ड क्या है ये तो आप आप जानते ही होंगे अगर आप कीवर्ड के बारेमे नहीं जानते है तो कोई बात नहीं मई आपको बताता हु Keyword Kya Hai ? किसी सब्जेक्ट के बारेमे जानकारी लेने के लिए यूजर Word को जानकारी खोजने के लिए इस्तेमाल करते है उस शब्द को कहते है Keyword।Example - मुझे सो फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखते है के बारे मे जानना है इसीलिए सर्च इंजन में हमने How to Write Seo Friendly Post ? ये वर्ड सर्च किया सर्च इंजन ने SEO Friendly Post से संबंधित Websites Search Result Page Show कर दी। इसका ये मतलब है की SEO Friendly Post ये हमारा कीवर्ड है।
ब्लॉगिंग में करियर करने के लिए हमारी वेबसाइट का सर्च रिजल्ट पेज पर टॉप में होना ज़रुरी है. वेबसाइट, ब्लॉग पोस्ट को टॉप पर लाने के लिए High Quality keywords को उसे करना जरूरी है। High Quality कीवर्ड्स पाने के लिए हमे कीवर्ड रिसर्च करना होगा। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल्स उपलब्ध हैं। जिनके बारेमे जानने के लिए हमारी कीवर्ड से संबंधित पोस्ट देखें।
Seo Kaise Kare in Hindi
Website Ka Seo Kaise Kare
on Page Seo in Hindi
Seo Kaise Karte Hai
on Page Seo Tutorial in Hindi
Very nice post bro Aapka naam Kiya hai?
ReplyDelete